minority banner

वेबसाइट नीतियां


कॉपीराइट नीति
इस वेबसाइट पर दी गई सामग्री हमें ई-मेल भेज कर समुचित अनुमति लेने के पश्चात निशुल्क रुप से प्रस्तुत की जा सकती है। तथापि, सामग्री परिशुद्ध रुप से प्रस्तुत की गई हो तथा इसका अनादर सूचक तरीके से अथवा भ्रामक संदर्भ में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जहां कही भी यह सामग्री प्रकाशित की जा रही हो अथवा अन्यों को जारी की जा रही हो, स्रोत की प्रमुख रुप से जानकारी दी जानी चाहिए। तथापि, इस सामग्री को प्रस्तुत करने की अनुमति ऐसी किसी भी सामग्री पर लागू नहीं होगी जिसे किसी तीसरे पक्षकार के कॉपीराइट के रुप में अभिज्ञात किया गया है। ऐसी सामग्री को प्रस्तुत करने की अनुमति संबंधित विभागों/कॉपीराइट धारकों से ली जानी चाहिए।
ये नियम व शर्तें भारतीय विधि द्वारा नियंत्रित और उसके अनुसार परिभाषित होंगी। इन नियमों और शर्तों के अंतगर्त उत्पन्न किसी भी विवाद पर भारतीय न्यायालय के विशेष क्षेत्राधिकार के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

हाइपरलिंकिंग नीति
बाह्य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक
इस वेबसाइट में कई स्थानों पर, आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं। लिंक की गई वेबसाइटों की विषय-वस्तु एवं विश्वसनीयता के लिए [विभाग] जिम्मेदार नहीं है और न ही वह उनमें व्यक्त किए गए विचारों से आवश्यक रुप से सहमत है। इस वेबसाइट पर उस लिंक अथवा उसकी लिस्टिंग का केवल होना मात्र किसी प्रकार का अनुमोदन नहीं समझा जाना चाहिए। हम आपको इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय काम करेंगे और न ही लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण है।
अन्य वेबसाइटों द्वारा हमारी वेबसाइट के लिंक
हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिए सीधे लिंक करने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए पूर्व अनुमति प्राप्त करने की भी आवश्यकता नहीं है। तथापि, आप ऐसे लिंक के बारे में हमें सूचित कर सकते हैं जो हमारी साइट पर दिया गया है ताकि हम उसमें किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा नवीनतम स्थितियों के बारे में आपको सूचित कर सकें। इसके अलावा, हमारे वेब पृष्ठों को आपकी साइट पर फ्रेम में लोड करने की हम अनुमति नहीं देते हैं। हमारी वेबसाइट के पृष्ठ प्रयोक्ता के नए खोले ब्राउज़र विंडो में खोले जाने चाहिए।
गोपनीयता नीति
यह वेबसाइट आपसे कोई विशिष्ट व्यक्तिगत जानकारी (जैसे कि नाम, फोन नं0 अथवा ई-मेल का पता) एकत्रित नहीं करती है जिससे कि हम आपकी व्यक्तिगत तौर पर पहचान कर सकें।
वेबसाइट में जहां कही भी आपसे व्यक्तिगत सूचना देने का अनुरोध किया गया है, आपको उन विशिष्ट प्रयोजनों के बारे में सूचित किया जाएगा जिनके लिए सूचना एकत्र की जाती है और आपकी व्यक्तिगत सूचना को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त रक्षोपाय किए जाएंगे।
हम वेबसाइट की साइट पर स्वेच्छा प्रदत्त व्यक्तिगत तौर पर अभिज्ञेय कोई भी सूचना किसी तीसरे पक्षकार (सार्वजनिक/निजी) को बेचते अथवा बताते नहीं है। इस वेबसाइट में दी गई कोई भी सूचना क्षति, दुरुपयोग, अनाधिकृत पहुंच अथवा प्रकटीकरण, परिवर्तन अथवा विनाश से संरक्षित की जाएगी।
हम प्रयोक्ता के बारे में विशिष्ट सूचना एकत्रित करते हैं जैसे कि इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) के पते, विषय-क्षेत्र का नाम, ब्राउज़र की किस्म, ऑप्रेटिंग सिस्टम, देखे गए पृष्ठों तथा उन पृष्ठों पर जाने की तारीख व समय हम इन पतों को हमारी साइट पर जाने वाले व्यक्तियों की पहचान के साथ जोड़ने का प्रयास नहीं करते है जब तक कि यह पता न चले कि इस साइट को क्षति पहुचाने का प्रयास किया गया है।

नियम और शर्तें
यह वेबसाइट विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा अभिकल्पित, विकसित एवं अनुरक्षित है। यद्यपि इस वेबसाइट में प्रदत्त सूचना की परिशुद्धता और सामयिकता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए गए है लेकिन इन्हें बतौर विधिक कथन के रुप में नहीं लिया जाना चाहिए या किन्हीं कानूनी प्रयोजनों के लिए इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। किसी प्रकार की संदिग्धता अथवा संशय की स्थिति में, प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे विभाग तथा/अथवा अन्य स्रोत (स्रोतों) से सत्यापन/जांच करें तथा उपयुक्त पेशेवरों की सलाह लें। किसी भी स्थिति में, यह विभाग बिना परिसीमन के, प्रत्यक्ष अथवा महत्वपूर्ण क्षति अथवा नुकसान, अथवा अन्य कोई खर्च, नुकसान अथवा क्षति जो भी इसके उपयोग से उत्पन्न होता है अथवा इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में अथवा इससे उत्पन्न होने वाली किसी प्रकार की क्षति अथवा नुकसान अथवा अन्य कोई खर्च, क्षति अथवा नुकसान जो भी इसके उपयोग से उत्पन्न होता है, के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
ये नियम व शर्तें भारतीय विधि द्वारा नियंत्रित और उसके अनुसार परिभाषित होंगी। इन नियमों और शर्तों के अंतगर्त उत्पन्न किसी भी विवाद पर भारतीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अधीन कार्रवाई की जाएगी।
इस वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी में हाइपरटेक्स्ट लिंक या गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा निर्मित और रखी गई सूचना के पॉइंटर्स शामिल किए जा सकते हैं। इन लिंक्स और पॉइंटर्स को विभिन्न मंत्रालय/विभाग केवल आपकी जानकारी और सुविधा के लिए उपलब्ध करा रहे हैं। जब आप किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन करते हैं, तो आप 'विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की वेबसाइट' से बाहर निकल आते हैं और उसी बाहरी वेबसाइट के स्वामियों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों के अधीन आ जाते हैं। 'विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग इस बात की गारंटी नहीं देता है कि लिंक किए गए ये पृष्ठ हर समय उपलब्ध हो।